दिव्यम को पता चल जाता है कि तांत्रिक बाबा ने राधिका को पकड़ लिया है और उसे कहीं छिपा रखा है। दूसरी तरफ, अग्नि के भाई यह सुनकर खुश होते हैं कि राधिका पकड़ी गई है। अब अग्नि और उसके भाई दिव्यम पर दबाव डालते हैं कि वह अग्नि से शादी कर ले। लेकिन दिव्यम साफ कहता है कि वह किसी भी हाल में शादी नहीं करेगा। यह सुनकर भाई को गुस्सा आ जाता है और वह धमकी देते हुए कहता है कि शादी तो होगी, चाहे किसी और से जबरदस्ती ही क्यों न करनी पड़े।<br />#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani